सासाराम, फरवरी 20 -- बिहार में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की दसवीं बोर्ड की मैट्र्िक परीक्षा चल रही है। सासाराम में परीक्षार्थियों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट के बाद गोलीबारी शुरू हो गई। घटना धौडाढ थाना क्षेत्र के ताराचंडी स्थित टाटा मोटर्स के समीप हुई। इस वारदात में दो परीक्षार्थी बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। घायल संजीत कुमार एवं अमित कुमार डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभु बीघा गांव के बताए गए हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को मैट्रिक परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका नहीं दिखाने पर विवाद हुआ था। वही विवाद गुरुवार को गोलीबारी में तब्दील हो गई। परीक्षार्थी संत अन्ना स्कूल से परीक्षा देकर अपने घर लौट रहे थे। तभी ताराचंडी धाम के पहले से घात लगाए बैठे दूसरे गुट द्वारा मारपीट...