हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 3 -- सासाराम जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के अंतर्गत जमुना पेट्रोल पंप के पास रविवार की देर शाम तेज गति से आ रही थार गाड़ी से चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। अन्य घायलों को आनन-फानन में वहां के लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरारी अस्पताल लेकर के गए। जहां ले जाने पर वहां के डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया । घटना के बाद डेहरी- बिक्रमगज सड़क को जाम कर दिया है। जानकारी के अनुसार इंदु देवी पति हृदयानंद पंडित खेत में रोपनी करके घर वापस आ रही थी। इसी बीच अचानक तेज रफ्तार से आ रही थार गाड़ी ने कुचल दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सलीमुद्दीन, सलीम एवं पवन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोडारी से सदर अस्पताल भेज दिया...