सासाराम, अप्रैल 26 -- सासाराम जिले से बड़ी खबर आ रही है। नौहट्टा थाना क्षेत्र के बांदू गांव के पास सोन नदी में पांच लड़कियों के डूबने की सूचना है। गोताखोरों की मदद से चार लड़कियों को नदी से निकाल लिया गया है। जिसमें तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि एक लड़की और एक लड़के का इलाज जारी है। जानकारी के मुताबिक रिश्तेदारी में रामनरेश कहार के यहां गृह प्रवेश में बच्चियां आई थीं। मृतकों में रूची कुमारी (16 साल), मनीषा कुमारी (12 साल), और पलक कुमारी (8 साल) शामिल हैं। वहीं सुहानी कुमारी और मोहित कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...