जमशेदपुर, मार्च 7 -- परसूडीह नामो टोला निवासी पिंटू मिश्रा को नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बनाते हुए उनके सामान को लूट लिया। वे टाटानगर से जलियांवालाबाग एक्सप्रेस सवार हुए थे। परिवार के लोग पिंटू मिश्रा को तलाशते वाराणसी स्टेशन पहुंचे और बेहोशी की अवस्था में उन्हें मुगलसराय ले जाकर अस्पताल में भर्ती कराया।पिंटू को चार दिन बाद होश आया, तब घटना का पता चला। नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने टाटानगर स्टेशन पर ही उन्हें टारगेट कर लिया था और नीमडीह में नशा खिलाकर लूट लिया। पिंटू की तबीयत फिलहाल स्थिर है और उन्हें टाटानगर लाया गया है। घटना 26 फरवरी 2024 की रात की है। पिंटू मिश्रा 26 फरवरी की रात टाटानगर से सासाराम जाने के लिए जलियांवालाबाग एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार हुए थे। यहां उन्होंने पहले से बैठे लोगों से जगह देने का अनुरोध किया। इनमें एक व...