सासाराम, नवम्बर 18 -- सासाराम। सासाराम जंक्शन पर एक साल से बनकर तैयार एस्केलेटर(स्वचालित सीढ़ी) का ट्रायल शुरू हो गया है। ट्रायल शुरू होने के बाद डीडीयू के मंडल अभियंता इंद्रजीत बहादुर के नेतृत्व में मंगलवार को पहुंची टीम ने एस्केलेटर की जांच की। उल्लेखनीय कि लगभग एक साल से बनकर तैयार एस्केलेटर सेफ्टी ऑडिट के अभाव में शुरू नहीं हो पा रहा था। सोमवार शाम एस्केलेटर को जॉनसन कंपनी ट्रायल रन शुरू कर दिया गया है। ट्रायल रन शुरू होने के बाद आज डीडीयू डिविजन के अधिकारियों द्वारा इसकी जांच की गई है। जांच रिपोर्ट एनओसी मिलने के बाद ही कंपनी द्वारा एस्केलेटर रेलवे को पूर्ण रूप से हैंडओवर कर देगा। विदित हो कि डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये की लागत से लगी स्वचालित सीढ़ी की आधारशिला छह वर्ष पूर्व आठ मार्च 2019 को तत्कालीन सांसद छेदी पासवान ने रखी थी। उस वक्त...