सासाराम, मई 24 -- डेहरी, एक संवाददाता। सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सीता बिगहा निवासी आशा देवी ने वार्ड पार्षद पर इंदिरा आवास पास कराने के लिए नाजायज 25 हजार रुपए मांगने सहित हाथापाई, जातिगत गाली-गलौज करते मारपीट की प्राथमिकी एससी-एसटी थाने में दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में आशा ने कही है कि वह 21 मई को करीब 10 बजे करवंदिया वार्ड संख्या 45 के पार्षद सोनू कुमार उर्फ अनुज कुमार से मिलने व आवास योजना के जानकारी प्राप्त करने के लिए जा रही थी। ज्योंही सीता बिगहा काली मंदिर के मोड़ के पास पहुंची। उसी समय सामने से सोनू कुमार बाइक से आ रहे थे। उन्हें रोककर इंदिरा आवास की जानकारी ले रही थी। प्रधानमंत्री आवास के लिए 25 हजार रुपये मांगे और बोले कि इतना पैसा दोगी तो तुम्हारा आवास करा देंगे। बतायी कि जब मैं बोली कि पैसा नहीं है। इस पर वार्ड पार...