सासाराम, मई 30 -- अपनी दो दिनों के बिहार दौरे के दूसरे दिन 30 मई शुक्रवार को सासाराम के बिक्रमगंज की रैली में पहुंचे। पीएम सभा स्थल तक प्रधानमंत्री खुली जीप पर सवार होकर पहुंचे। इस बीच सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जीप पर मौजूद है। पीएम वहां मोजूद लोगों का अभिवादन करते हुए पहुंचे। लोगों ने फूलों की बारिश करते अपने लोकप्रिय पीएम का स्वागत किया। पीएम ने शेरशाह सूरी की कर्मभूमि सासाराम को श्रीराम से जोड़ दिया। पहलगाम की घटना को लेकर उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को खुली चेतावनी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिक्रमगंज में हेलीपैड पर उतरने के बाद खुली जीप में सवार होकर मंच तक पहुंचे। उनके साथ जीप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम दोनों नेताओं के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक पहुंच...