गोपालगंज, नवम्बर 30 -- कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाने की पुलिस ने सासामूसा में रविवार को वाहन जांच के दौरान एक युवती को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवती की पहचान थाना क्षेत्र के बैदौली गांव की पुतुल कुमारी (काल्पनिक नाम) के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष दर्पण सुमन ने बताया कि पुलिस टीम नियमित वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी क्रम में एक बाइक सवार युवती को रोका गया। जांच के दौरान युवती के पास से 100 पीस शराब बरामद हुई। पुलिस ने मौके पर ही शराब के पैकेट और युवती की बाइक को जब्त कर लिया। पूछताछ में युवती संतोषजनक जवाब नहीं दे सकी, जिसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की आगे की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...