गोपालगंज, मई 12 -- -सासामूसा एनएच-27 पर हादसे के बाद लगा जाम, आधे घंटे आवागमन ठप -हादसा के बाद बस चालक फरार, बैंजू बनवाने सासामूसा जा रहे थे अधेड़ कुचायकोट। एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के सासामूसा स्थित एनएच-27 पर सोमवार की दोपहर एक तेज रफ्तार यात्री बस से कुचल कर स्कूटी सवार वृद्ध की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सवार का शरीर क्षत-विक्षत हो गया। मृतक विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव (वार्ड संख्या-7) निवासी छतरी गिरि के 60 वर्षीय पुत्र ललन गिरि थे। वे धार्मिक आयोजनों में बैंजू बजाकर भजन-कीर्तन करते थे। वे भडवां गांव में आयोजित अष्टयाम समाप्त होने के बाद अपना बैंजू बनवाने स्कूटी से सासामूसा जा रहे थे। जैसे ही वे सासामूसा ओवरब्रिज के पास पहुंचे, पीछे से तेज गति से आ रही एक यात्री बस ने उनकी स्कूटी में टक्कर मा...