गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- कुचायकोट, एक संवाददाता। सासामूसा में नवनिर्मित एक डेयरी प्लांट में गुरुवार की देर रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने डेयरी प्लांट का ताला काटकर मशीनों के आवश्यक पार्ट्स सहित करीब पांच लाख रुपए मूल्य के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। दो बाइक भी जब्त की गई हैं। पुलिस ने जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा किया है। डेयरी प्लांट के मालिक उमेश सिंह ने बताया कि सासामूसा में उनका नया डेयरी प्लांट हाल ही में बनकर तैयार हुआ था, जहां मशीनें लगाई जा रही थीं। उत्पादन अभी पूरी तरह शुरू नहीं हुआ है। गुरुवार की शाम रोज की तरह प्लांट में ताला लगाकर सभी अपने घर चले गए थे। शुक्रवार क...