गोपालगंज, नवम्बर 27 -- कुचायकोट। एक संवाददाता लंबे समय से बंद पड़ी सासामूसा चीनी मिल के दोबारा चालू होने की उम्मीद एक बार फिर जग गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बंद चीनी मिलों के खोलने के संकेत दिए जाने के बाद इलाके के गन्ना किसानों, मजदूरों और स्थानीय व्यवसायियों में नई ऊर्जा आ गई है। वर्ष 2019 से ठप पड़े इस ऐतिहासिक उद्योग के पुनरुद्धार से न केवल किसानों की आर्थिक समस्या दूर होगी, बल्कि रोजगार, व्यापार और स्थानीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी। सूत्रों के अनुसार सरकार मिल की वर्तमान स्थिति, मशीनों की मरम्मत, संसाधनों की उपलब्धता और आगे की कार्ययोजना पर विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श कर रही है। मिल बंद होने के बाद क्षेत्र के किसानों को गन्ना बेचने के लिए दूर-दूर स्थित मिलों पर निर्भर रहना पड़ा। कई बार उपयुक्त दाम न मिलने से खेती घाटे ...