गोपालगंज, फरवरी 25 -- -बजरंग टॉकीज के पास स्थित दुकान को चोरों ने बनाया निशाना -ट्रक चालकों ने पुलिस को दी सूचना, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात सासामुसा। एक संवाददाता। स्थानीय थाने के अंतर्गत एनएच-27 स्थित बजरंग टॉकीज के पास एक आभूषण की दुकान में सोमवार रात चोरों ने शटर तोड़कर एक हजार रुपए नगद सहित करीब तीन लाख के आभूषण चुरा लिए। पीड़ित दुकानदार अमरजी प्रसाद रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद कर सासामुसा बाजार स्थित अपने घर चले गए थे। रात में चोरी करते कुछ युवकों को देखकर ट्रक चालकों ने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही चोर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इसमें पांच युवक चोरी की घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं...