गोपालगंज, फरवरी 23 -- दमकल कर्मियों व ग्रामीणों ने मशक्कत कर आग पर पाया काबू शॉर्ट सर्किट से आग लगने की है आशंका,नगद रुपए भी जले कुचायकोट। संवाददाता। सासामुसा बाजार स्थित एक दुकान में रविवार तड़के आग लग गई। जिसमें नगदी समेत करीब लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई। आसपास के ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। बाबू सिरिसिया गांव के निवासी पीड़ित दुकानदार प्रमोद कुमार ने बताया कि वे हर दिन की तरह शनिवार देर शाम दुकान बंद कर घर चले गए थे। रविवार तड़के जब दुकान से आग की लपटें उठती दिखीं तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इसकी सूचना दी। फिर दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका व्यक्त की जा रही है। अगल-बगल की दुकानों तक आग की लपटें पहुंच गई थीं। लेकिन,दमकल कर्मियों और ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू प...