हाथरस, जुलाई 25 -- हाथरस। सासनी सब्जी मंडी में लगातार हो रही बारिश के चलते भारी जलभराव की स्थिति बन गई है। इस कारण से किसान, दुकानदार और आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही मंडी के मुख्य गेट पर अतिक्रमण होने से रास्ता संकरा हो गया है, जिससे वहां से निकलते समय वाहन चालकों को स्पष्ट सड़क नहीं दिखती और आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। इस विषय को लेकर कांग्रेस जिलाध्यक्ष विवेक उपाध्याय ने जिलाधिकारी से मांग की है कि इस समस्या का समाधान किया जाए। जल्द जल निकासी कराई जाए और अतिक्रमण हटवाकर लोगों को राहत दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...