हाथरस, जून 28 -- सासनी में हुई बीएनसीएफ की कार्यकारिणी गठित सासनी। भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन एक ऐसा संगठन है जो मजलूम और पीडितों की मदद में हमेशा तैयार रहता है चाहे वह कानूनी कार्रवाई से परेशान हो अथवा सामाज द्वारा सताया जा रहा हो। हर पीडित व्यक्ति को न्याय दिलाना ही भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन के प्रत्येक सिपाही की जिम्मेदारी और कर्तव्य है। यह बातें कस्बा के मुहल्ला जामुनवाला में स्थित डा. कासिम अली के आवास पर भारतीय न्याय चक्र फाउण्डेशन की तहसील स्तरीय कार्रकारिणी गठन के दौरान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु मिश्रा ने कहीं। उन्होंने कार्रकारिणी में शामिल हुए प्रत्येक पदाधिकारी और सदस्य को जिम्मेदारियां सौंपी। कार्रकारिणी में संजय शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी हाथरस बनाया गया तो योगेश चंद्र त्रिवेदी को जिला उपाध्यक्ष हाथरस की जिम्मेदा...