हाथरस, जुलाई 28 -- सासनी, संवाददाता। जाको राखे साईंया मार सके न कोय, यह कहावत सोमवार को एबीजी गुरुकुलम स्कूल में चरितार्थ हुई। जैसे ही स्कूल बस से बच्चे उतरे उसके कुछ ही देर बाद एचटी लाइन का तार बस के ऊपर गिर गया। इससे बस में आग भी लग गई। इस दौरान बस में खाना खा रहे परिचालक ने कूदकर जान बचाई। इस तरह एक बडा हादसा होने से टल गया। एबीजी गुरुकुलम स्कूल की बस सोमवार सुबह विजयगढ़ से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची। बच्चों को उतारने के बाद चालक नौहवत सिंह बस से उतरकर कुछ काम करने लग गया। बस स्कूल के गेट के बाहर खड़ी कर दी। वहीं परिचालक पप्पू बस में बैठकर खाना खाने लगा। तभी ऊपर से गुजर रही एचटी लाइन का तार अचानक टूटकर बस पर गिर गया। तार गिरते ही बस में आग लग गई। आग लगने से वहां मौजूद लोगों में खलबली मच गई। इधर, आग लगते ही परिचालक बस से कूद गया और अपनी ...