हाथरस, सितम्बर 23 -- सासनी। सासनी-इगलास रोड़ स्थित गोकुलधाम कॉलोनी में गोवंश की सर्पदंश से मौत हो गई। गोवंश को पोस्टमार्टम के बाद विधि विधान से पूजा अर्चना कर भूमिगत कर दिया। मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार सासनी-इगलास रोड पर रिशांक वशिष्ठ की गाय उनके घर के पीछे बंधी थी। बताते हैं कि सुबह गाय को चारा आदि डालकर वहीं बांध दिया। तभी सर्प ने दंश मार दिया। काफी देर बाद जब गाय को देखने गये तो गाय के प्राण निकल चुके थे। गाय की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर परिजनो ने गाय के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विधि विधान से भूमिगत कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...