हाथरस, नवम्बर 5 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा में मंगलवार को इगलास मार्ग पर एक सरिया फैक्ट्री में लखनऊ की सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दोपहर को छापा मारा। दोपहर में पहुंची टीम द्वारा देर रात तक सर्वे किया गया। टीम ने फैक्ट्री के दस्तावेजों व लैपटॉप आदि कब्जे में ले लिए। जीएसटी में फर्जीवाड़े में हाथरस की तीन फर्मों के नाम बीते दिनों प्रकाश में आए। एक ही नम्बर से कई फर्म बनने की बात सामने आई। मौके पर कहीं कोई फर्म नहीं है। इसे लेकर हाथरस जिला जीएसटी व सेंट्रल जीएसटी के रडार पर रहता है। मंगलवार को सासनी इगलास मार्ग स्थित सीक्वेंस फेरो प्राइवेट लिमिटेड सरिया फैक्ट्री में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने छापा मारा। जीएसटी टीम ने फैक्ट्री परिसर में पहुंचते ही उत्पादन और बिक्री से संबंधित सभी दस्तावेजों और रिकॉडर्स को कब्जे में लिया। टीम फैक्ट्री के गोदाम में...