हाथरस, अक्टूबर 10 -- हाथरस। जनपद के किसानों को सहकारी समितियों पर खाद नहीं मिलने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से भले ही टोकन से खाद बांटा जा रहा है फिर भी किसान खाद मिलने के इंतजार में समितियों के बाहर बैठने को मजबूर हैं। सहपऊ सहकारी संघ पर खाद वितरण संघ के अध्यक्ष के. डी. गौतम की देखरेख में वितरण किया गया तो वहीं सासनी क्षेत्र के किसान भी खाद लेने पहुंचे लेकिन दोपहर तक सचिव समिति पर नहीं पहुंचे, इस वजह से किसानों को समय से खाद वितपण शुरू नहीं हो सका। सहपऊ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए एस आई सुनील कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी भी मौके पर मौजूद रहे। किसानों ने बताया कि पिछले कई दिनों से खाद न मिलने के कारण उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। जैसे ही खाद आने की जानकारी मिली, किसान खेतों का काम छोड़कर समि...