हाथरस, नवम्बर 20 -- सासनी। एसडीएम नीरज शर्मा ने आबकारी विभाग की टीम के साथ बुधवार को देर शाम मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। शासन के कड़े निर्देशों के बाद प्रशासन अवैध शराब, ओवररेटिंग और मिलावटखोरी को लेकर सख्त नजर आ रहा है। एसडीएम नीरज शर्मा और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से क्षेत्र की विभिन्न दुकानों पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने प्रमुख रूप से स्टॉक रजिस्टर, लाइसेंस की वैधता, और मूल्य सूची का बारीकी से मिलान किया। इसके अतिरिक्त दुकानों पर साफ-सफाई और शराब की गुणवत्ता मानकों की भी जाँच की गई। जाँच के दौरान कुछ दुकानों पर अनियमितताएं पाई गईं, जिस पर एसडीएम ने संबंधित दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाते हुए तत्काल सुधार करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप क्षेत्र में ...