हाथरस, अक्टूबर 1 -- सासनी, संवाददाता । कस्बा में श्रीरामलीला महोत्सव के दौरान श्री मानस कला मंच द्वारा हरिगोपाल गुप्त के निर्देशन में रामलीला के मंच पर लंका पर अभियान लक्ष्मण शक्ति, कुम्भकरण वध लीला का मंचन किया गया । मंगलवार को श्री रामलीला में मंचन के दौरान रणभेरी के बाद दोनों ओर से युद्ध प्रारंभ हो जाता है, लंका की ओर से मेघनाथ युद्ध करने सेना सहित आया और लक्ष्मण से भयंकर युद्व होने लगा, अचानक मेघनाथ मायावी युद्ध करने लगा और मौका पाकऱ उसने लक्ष्मण पर वीरघातिनि शक्ति का प्रयोग किया, जिससे लक्ष्मण मूर्छित होकर गिर पडे। रामादल में शोक की लहर दौड़ गई, तब विभिषण ने हनुमान द्वारा लंका से सुुषैण वैद्य को बुलाया, सुषैन वैद्य ने हिमालय से संजीवनी बूटी लाने को कहा, तब हनुमान बूटी को खोज में हिमालय पहुंचे और वहां से पूरा पहाड लेकर चल दिए, अयोध्या ...