हाथरस, अक्टूबर 4 -- कस्बा में चल रहे इक्कीस दिवसीय श्री रामलीला मानस कला मंच द्वारा निर्देशक हरिगोपाल गुप्त के निर्देशन में श्रीरामलीला महोत्सव का श्री राम सीता के राजतिलक के साथ अयोध्या चौक में समापन किया गया। जिसमें आचार्यों द्वारा विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर राजगद्दी के बाद आयोजन का समापन किया गया। रामलीला महोत्सव के दौरान रोजाना रात्रि में श्री मानस कला मंच के कलाकारों द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की लीलाओं का मंचन किया गया। श्री गणेश मेला, श्री रामबरात, वनगमन, काली मेला, जैसे भव्य आयोजन झांकियों व बैंड बाजों के साथ किया गया। रावण दहन लीला का भव्य मंचन किया गया। तत्पश्चात भरत मिलाप की लीला का मंचन हुआ। चौदह वर्ष का वनवास व्यतीत कर रावण संहार करके वापस अवधपुरी आने पर दीवाली के त्यौहार की तरह हर घर को सजाया गया।शनिवार की देर रात ...