हाथरस, जुलाई 6 -- सासनी। मुहर्रम के त्यौहार को लेकर रविवार दिनांक छह जुलाई को सुबह एक बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। यह जानकारी देते हुए अधिशासी अभियंता अभिनव तिवारी ने बताया कि दिनांक तीन जुलाई से छह जुलाई तक निर्धारित स्थानों से होकर ताजिया निकाले जा रहे हैं जिसे लेकर छह जुलाई दिन रविवार को दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक विद्युत तारों की समुचित व्यवस्था कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया था। इसी अनुरोध पर विद्युत विभाग अफसरों ने कर्मचारियों को निर्देशित किया कि विद्युत तारों एवं अन्य व्यवस्थाओं को देखा जाए जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना होने से बचाया जा सके । अधिशासी अभियंता ने बताया कि रविवार को दोपहर एक बजे से शाम सात बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान विद्युत उपभोक्ता अपनी जरूरी काम समय पर निबटा लें तथा विद्युत ...