हाथरस, नवम्बर 20 -- सासनी, संवाददाता। तहसील परिसर में बुधवार को उपजिलाधिकारी नीरज शर्मा ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह एवं समस्त बूथ लेवल ऑफिसर के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा करना और उसे सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना था। उपजिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को मतदाता सूची से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की। बैठकों का प्राथमिक फोकस मतदाता सूची को अद्यतन करना, नए मतदाताओं के नाम जोड़ना, और मृत या स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं के नामों को हटाना है, ताकि आगामी चुनावों के लिए एक त्रुटिरहित और स्वच्छ निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके। एसडीएम ने बीएलओ को पुनरीक्षण कार्य से संबंधित आवश्यक प्रशिक्षण दिया और उन्हें गणना प्रपत्र व अन्य महत्वपूर्ण सामग्री भी उपल...