हाथरस, अगस्त 5 -- सासनी, संवाददाता। भारतीय किसान संघ, हाथरस द्वारा सासनी के रुदायन गांव में स्थित इंद्रपाल गेस्ट हाउस में एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ब्लॉक, नगर और ग्राम समिति के पदाधिकारियों तथा सदस्यों को प्रशिक्षित करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज प्रांत के उपाध्यक्ष अनिल गुप्ता और जिलाध्यक्ष राजपाल चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद जिला महिला प्रमुख माधवी सिंह ने प्रशिक्षण वर्ग को आगे बढ़ाया। पहले सत्र में विष्णु कुमार और बंटी प्रधान ने प्रशिक्षण दिया, जिसकी अध्यक्षता प्रेमचंद शर्मा ने की। जिला सह मंत्री मुकेश पाठक और ब्लॉक मंत्री प्रेमपाल सिंह ने संघ के प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। दूसरे सत्र की अध्यक्षता अरविंद कुमार शर्मा ने की, जिसमें राजपाल और कृष्ण शर्मा ने सदस्यों को संबोध...