हाथरस, मई 27 -- फोटो, 2, सासनी के शनि मंदिर पर शोभायात्रा की पूजा अर्चना करते भक्त जन सासनी में धूमधाम से निकाली भगवान शनिदेव शोभायात्रा सासनी, संवाददाता । आगरा अलीगढ रोड स्थित भगवान शनि मंदिर से भगवान शनि की जयंती पर नगर में भव्यता के साथ शोभायात्रा निकाली गई। कस्बा के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः शनि मंदिर जाकर शोभायात्रा का समापन किया गया । सोमवार को निकाली गई भगवान शनिदेव शोभायात्रा में तमाम लोगों ने सहभाग किया। लोगों ने शनि मंदिर जाकर शनिदेव की पूजा-अर्चना कर सुख, समृद्धि की कामना की। भगवान शनि मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा आगरा अलीगढ रोड, बडे श्री हनुमान जी मंदिर, रूदायन अडडा, बस स्टैण्ड, शहीद पार्क, सेंट्रल बैंक, एवं बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए पुनः श्री शनि मंदिर पहुंची जहां शोभायात्रा का समापन किया गया। एवं प्रसाद वितर...