हाथरस, अक्टूबर 3 -- सासनी। कस्बा में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव का आयोजन बडे ही धूमधाम के साथ मानस कला मंच द्वारा किया जा रहा है, हरिगोपाल गुप्त के निर्देशन में के केएलजैन इंटर कालेज में राम रावण युद्ध और रावण वध लीला का मंचन किया गया। इससे पहले सदर विद्यायक अंजुला सिंह माहौर, राकेश शर्मा राजाजी ने सयुक्त रूप से फीता काटकर मंचन का शुभारम्भ किया। तत्पश्चातं भगवान श्री राम ने काफी देर तक युद्ध करने के बाद रावण को एक ही वाण में धाराशाई कर दिया। वही लोग जय श्रीराम, जय श्रीराम के जयकारे लगने लगे। श्री रामलीला मंचन के दौरान कस्वा के केएलजैन इंटर कालेज के खेल मैदान में रावण का पुतला बनाया गया। वहीं श्री राम लक्ष्मण और रावण संवाद किया गया। तत्पश्चात विभीषण के कहने पर राम ने एक ही वाण में रावण की नाभि का अमृत सुखा दिया। रावण के धाराशाई हो जाने पर...