हाथरस, अगस्त 27 -- सासनी। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी शहर में पंद्रह वा भगवान श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव का शुभारंभ दिनांक 27 अगस्त से किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए समर्पण सेवा समिति के बृजमोहन शर्मा, उपेन्द्र गुप्ता, सुधीर भारद्वाज ने संयुक्त रूप से बताया कि दिनांक सताइस अगस्त दिन बुधवार को शाम पांच बजे से आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर स्थित खेरामल की बगीची से चलकर दस दिवसीय शोभायात्रा भगवान श्री गणेश जी की पूजा अर्चना करने के बाद उनकी प्रतिमा को बस स्टैंड के निकट शहीद पार्क पर पदयात्रा कर लाया जाएगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सासंद अनूप प्रधान, विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी एवं बाला जी ग्रुप के डायरेक्टर महेंद्र सिंह सोलंकी द्वारा पूजा अर्चना आरती एवं भजन संध्या के साथ शुभारंभ किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...