हाथरस, अगस्त 27 -- सासनी के खेरामल बगीची पर बुधवार को श्री गणेश की शोभायात्रा से पूर्व पूजा-अर्चना करते अतिथि एवं आयोजक सासनी, संवाददाता। कस्बा की सामाजिक संस्था समर्पण सेवा समिति के बैनर तले 15 वें श्री गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को गणेश जी प्रतिमा बस स्टैंड के निकट शहीद पार्क पर स्थापित कर हुआ। आचार्य शैलेष शर्मा, तुषार उपाध्याय, कृष्णा गौड़, शिवदास , नरेंद्र पाठक, सुशील पाठक, महंत मोहन गिरि महाराज,कान्हा गौड़ ने विधिवत वेद मंत्रोच्चरण के साथ हवन एवं पूजा अर्चना कराई। बाला जी ग्रुप के डायरेक्टर महेन्द्र सिंह सोलंकी ने आरती की। इससे पहले प्रतिमा को रथ पर विराजमान कर सांसद अनूप प्रधान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी ने फीता काट कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। भजन संध्या में गायक कलाकार ने भगवान गणेश भजनों को प्रस्तुत किया। बृजमोहन श...