हाथरस, अगस्त 27 -- सासनी। भगवान गणेश के जन्म के रूप में गणेश चतुर्थी मनाई जाती है। भगवान गणेश एक पूजनीय देवता हैं। जिन्हें ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य से जोड़ा गया है। भगवान गणेश को गजानन, धूम्रकेतु, एकदंत, वक्रतुंड और सिद्धि विनायक समेत कई नामों से जाना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी से देशभर में गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ हो जाता है। कस्बे में सत्ताईस अगस्त से शुरू होने वाले श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। कस्बा के शहीद पार्क में भगवान श्री गणेश प्रतिमा स्थापित की जाएंगी। इसके लिए पंडाल की सजावट का काम तेजी से चल रहा है। कुछ लोग घरों में भी भगवान श्री गणेश प्रतिमा स्थापित करेंगे। बाजारों में गणेश प्रतिमाओं की खरीददारी के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। कस्बे में भक्तिमय माहौल के ब...