हाथरस, अगस्त 6 -- -रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर एफडीए टीम ने छापेमारी कर चलाया अभियान। हाथरस। बहन-भाई के अटूट रिश्तों के पर्व रक्षाबंधन पर बाजार में मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा और औषधि विभाग का अभियान जारी है। बुधवार को घेवर और बर्फी का नमूना लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में सासनी कोतवाली चौराह स्थित विजय स्वीट्स, न्यू विजय स्वीट्स, निक्की स्वीट्स व रामजी स्वीट्स से घेवर का नमूना लिया। इसके अलावा हाथरस स्वीट्स से बर्फी का नमूना लिया। खाद्य सुरक्षा आयुक्त टू रणधीर सिंह ने बताया कि सभी नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिले में चलाया जा रहा छापेमारी अभियान आगे भी जाएगी रह...