हाथरस, जनवरी 23 -- जिले के सासनी तहसील क्षेत्र के रुहेरी में एक कैंटर से पड़्डों की लूटपाट का मामला सामने आया है। सादाबाद से अलीगढ़ जा रहे इस कैंटर में लगभग 100 मवेशी भरे हुए थे। तभी कुछ लोगों ने वाहन को रोक लिया,जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। कैंटर चालक ने ग्रामीणों पर मवेशियों को ले जाने का आरोप लगाया है। कोतवाली सादाबाद क्षेत्र से अलीगढ़ के लिए कट्टी घर को मवेशी ले जाए जाते हैं। गुरुवार की दोपहर एक कैंटर और दो लोडर में सवार भैंसों के पड्डे गाड़ी चालक ले जा रहे थे। तीनों गाड़ियों में करीब 100 पड़े थे, इस दौरान रुहेरी के निकट कुछ बाइक सवार युवकों ने बुरी तरह से ज्यादा संख्या में ले जा रहे मवेशियों की तीनों गाड़ियों को रोक लिया और गाड़ी चालकों से अभद्रता करने लगे। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। भीड़ में मौके का फायदा उठाकर तीनों गाड़िय...