हाथरस, मई 31 -- सासनी, संवाददाता। कस्बा के बालाजी धाम में पत्थर को ठीक करते समय काम कर रहे एक राजमिस्त्री छत से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिससे काम कर रहे लोगों में खलबली मच गई। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल को मकान मालिक और काम कर रहे लोग सीएचसी पर लेकर आए, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई, पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की तहरीर मृतक के पुत्र ने कोतवाली में दी है। मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। गांव जलालपुर निवासी पचास वर्षीय प्रमोद कुमार पुत्र गरीबदास काफी समय से राज मिस्त्री का कार्य कर परिवार का भरण पोषण करते थे।शुक्रवार को कस्बा के बालाजी धाम में मकान मालिक मोहित के घर पर राजमिस्त्री का काम करने के लिए आए थे। दोपहर को कार्य करते समय ...