हाथरस, जुलाई 28 -- सासनी, संवाददाता। कोतवाली में एक सिपाही ने अधिवक्ता से अभद्रता और मारपीट का मामला सामने आने के बाद अधिवक्ताओं में भारी रोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं ने सोमवार को आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए एसडीएम नीरज शर्मा को ज्ञापन सौंपा और कोतवाली में तहरीर दी है। एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में राजेश कुमार लवानिया एडवोकेट पुत्र सुरेश चंद्र शर्मा, निवासी मोहल्ला बारहसैनी, ने बताया कि वह और उनके पुत्र हर्षित लवानिया एडवोकेट तहसील सासनी में विधिक का कार्य करते हैं। 27 जुलाई सुबह करीब 11:45 बजे हर्षित लवानिया अपने मकान निर्माण के ठेकेदार रामकिशोर (निवासी नगला मियां, सासनी देहात) के खिलाफ प्रार्थना पत्र देने कोतवाली गए थे। प्रार्थना पत्र पर प्रभारी निरीक्षक से आदेश लेकर बाहर आते ही थाने में तैनात एक सिपाही ने हर्षित को रोका।...