हाथरस, जनवरी 16 -- सासनी। कस्बा में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के कुशल निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र को डिजिटल सुरक्षा घेरे में लेने की बड़ी कवायद शुरू की गई है। बृहस्पतिवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अवधेश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिससे अब अपराधियों की हर गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। पुलिस प्रशासन द्वारा कस्बे के मुख्य चौराहों सहित कोतवाली चौराहा,नानऊ अड्डा, किला तिराहा, रुदायन अड्डा, लोहर्रा रोड, नगला गढ़ू चौराहा, भोजगाड़ी चौराहा, खंडेलवाल चौकी, गोहाना चौकी और नगला सिंह जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर वाईफाई तकनीक से लैस आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की सबस...