हाथरस, जून 15 -- हाथरस। तालाब चौराहे पर तीन दिन पहले मिले शव की शिनाख्त सासनी निवासी युवक के रूप में हुई। परिजनों द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। शहर के तालाब चौराहे पर गुरुवार की देररात को एक अज्ञात युवक का शव मिला था। जिसे पुलिस ने शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया था। शनिवार को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सासनी की संजय कॉलोनी निवासी लोगों ने शव की शिनाख्त 45 वर्षीय यशपाल सिंह पुत्र कुंवरपाल सिंह के रूप में की। परिजनों ने बताया कि यशपाल अपनी ससुराल के लोगों को मथुरा रेलवे स्टेशन पर छोड़कर हाथरस आया। यहां पर किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। पोस्टर्माटम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। युवक की मौत से परिवार में मातम छा...