अलीगढ़, अगस्त 20 -- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। एडीए की टीम ने मंगलवार को सासनीगेट पर एक मार्केट के बेसमेंट में हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया। जल्द ही अन्य बेसमेंट पर भी शिकंजा कसा जाएगा। एडीए सचिव दीपाली भार्गव ने बताया कि अलीगढ़ विकास प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत बेसमेन्ट में अवैध निर्माण किये जाने के विरुद्ध प्राधिकरण में चल रहे वाद के तहत कार्यवाही की गई। संजीव गुप्ता व दीप गुप्ता पुत्र श्याम बाबू गुप्ता निवासी दुर्गापुरी, आगरा रोड सासनीगेट ने मार्केट के बेसमेंट में अवैध निर्माण कर लिया था। जिसमें पुलिस व एडीए की टीम की मौजूदगी में ध्वस्त किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...