रामपुर, अगस्त 10 -- । सांसद मोहिबुल्ला नदवी ने क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों की समस्याओं को सुना ओर उन्हे शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया। शनिवार को सासंद मोहिबुल्ला नदवी ने ग्राम पेंदी नगर,जिठानिया,अजीम नगर,नगलिया आकिल,खंडिया आदि ग्रामों का भ्रमण किया जहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना ।जिसका उन्होंने शीघ्र समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।सासंद नगर के मोहल्ला अगलगा मे पूर्व चेयरमेन मकसूद हुसैन के भाई के इंतकाल की सूचना पर पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से मुलाक़ात कर उन्हे दिलासा ।बाद मे सांसद नगर के मोहल्ला नौगजा मे समाजसेवी फरहत अली के आवास पर पहुंचे जहां अतिक्रमण के नम पर लोगों की दुकानों मकानों को तोड़ने पर चर्चा हुई।इस दौरान सासंद मीडिया प्रभारी महबूब पाशा,,मकतूब अहमद,हाफ़िज नूरी,जुबेर अहमद,आसिफ अली,जमील सैफी,नासिर शेख,राम बहादुर,ब...