हजारीबाग, जून 27 -- हज़ारीबाग, प्रतिनिधि। संजीवनी सेवा कुटीर की पुनः स्थापना और 9 सूत्रीय जनहित मांगों को लेकर चल रहा समाजसेवी रवि शंकर पांडेय का 6 दिवसीय आमरण अनशन गुरुवार को समाप्त हुआ। उन्होंने कहा शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल की दुर्व्यवस्था के खिलाफ यह आंदोलन न केवल जनता की पीड़ा की अभिव्यक्ति थी, बल्कि सरकार की संवेदनहीनता पर एक करारा तमाचा भी है। अनशन स्थल पर वह हजारीबाग लोकसभा के सांसद मनीष जायसवाल, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी और सदर विधायक प्रदीप प्रसाद के टीम ने पहुंचकर अनशनरत रवि शंकर को जूस पिलाकर उनका अनशन समाप्त कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...