सहारनपुर, दिसम्बर 28 -- सहारनपुर। कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक हालिया बयान कारीगरों के बीच विवाद का कारण बन गया है। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान मसूद ने कहा कि "अब्बा बेचारा रगड़ रहा है, कभी कहीं रंदा मारकर लकड़ी छील रहा है, बेटा बैठकर युवा नेता का बोर्ड लगाएगा और ज्ञान बांटता रहेगा।" इस बयान से कारीगरों में नाराजगी फैल गई है। वुड कार्विंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हाजी सईद और सचिव परवेज मलिक ने इस बयान की कड़ी आलोचना करते हुए इसे कारीगरों का अपमान बताते हुए कहा कि इस बयान से एक मेहनतकश समाज का अपमान हुआ है। सोशल मीडिया पर भी इस बयान के खिलाफ विरोध तेज हो गया है। लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सांसद से माफी की मांग कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर्स ने सांसद के खिलाफ गुस्से का इजहार करते हुए कहा कि रंदा मारना और लकड़ी छीलना छोटा काम नहीं है...