लातेहार, नवम्बर 20 -- चंदवा । प्रखंड क्षेत्र के 21 नवंबर से 15 दिसंबर तक सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त लातेहार के आदेश व ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार की अधिसूचना के आलोक में शिविरों की तिथि निर्धारित कर दी गई है। बीडीओ चंदन प्रसाद ने सभी जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों से लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने बताया कि शुक्रवार 21 नवंबर को सासंग पंचायत भवन से उक्त कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...