लखनऊ, जून 13 -- लखनऊ, विधि संवाददाता। मुकदमेबाजी के दौरान दुर्घटना कराकर हत्या के प्रयास के एक परिवाद में पति शुभोदीप विश्वास की अर्जी पर एसीजेएम आलोक वर्मा ने सास शिप्रा बनर्जी, ससुर विश्वनाथ बनर्जी एवं पत्नी माधुरी बनर्जी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना करने का आदेश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हजरतगंज को दिया है। वाराणसी के बंगाली टोला निवासी शिप्रा बनर्जी, विश्वनाथ बनर्जी एवं माधुरी बनर्जी के विरुद्ध तिलक मार्ग लखनऊ निवासी पति शुभोदीप विश्वास ने अपने अधिवक्ता अमर सिंह के माध्यम से न्यायालय में अर्जी दाखिल की थी। इसमें कहा गया है कि 18 अक्टूबर 2024 की रात ढाई बजे से 3 बजे वह दुकान बंद कर केनरा बैंक की एटीएम के जरिए पैसा जमा करने जा रहे थे। इसी दौरान नूर मंजिल अस्पताल के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने उसे जान से मारने की नीयत से टक्कर मार दी। अ...