हरदोई, दिसम्बर 28 -- पाली, संवाददाता। कस्बा के वैरियर चौराहे के पास सास, ससुर और दामाद के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‌‌‌इसमें सभी मारपीट करते हुए दिख रहे है। वायरल वीडियो की पुष्टि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान नही करता है। जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के गांव गुटकामऊ निवासी जसीम की सिलाई की दुकान कस्बा में वैरियर चौराहे के पास है। उसने बताया कि उसकी पत्नी समा परवीन अपने मायके लखीमपुर के कसबा रौजा में बारात में शामिल होने गई थी। पत्नी के आने के लिए उसने कहा तो वह आनाकानी करने लगी। रविवार शाम तीन बजे के आसपास समा परवीन अपने दो बच्चों और माता पिता के साथ वैरियर चौराहे के पास पहुंची। इसके बाद जसीम की अपनी पत्नी के साथ कहासुनी होने लगी। इतने में सास, ससुर ने दखल दे दिया। फिर जसीम और उसके ससुर के ...