गोपालगंज, नवम्बर 6 -- गोपालगंज, त्रिलोकी नाथ श्रीवास्तव। विधानसभा चुनाव 2025 का प्रथम चरण। जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में गुरुवार को मतदान का समय। बूथों पर लगी आधी आबादी की कतारें। इसमें घर की सास,बेटी, बहू,ननद,जेठानी व देवरानी आदि शामिल थीं। अवसर था लोकतंत्र का महापर्व मनाने का। जिले में आधी आबादी ने काफी उत्साह,उमंग व खुशी के साथ गुरुवार को लोकतंत्र का महापर्व मनाया। अपने क्षेत्र के विकास के लिए सही विधायक चुनने के लिए ऊंगली पर अमीट स्याही लगवायी और ईवीएम का बटन दबाकर मतदान किया। गुरुवार को जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान करने के लिए आधी-आबादी की भीड़ उमड़ी रही। मतदान केन्द्रों पर पुरुषों के साथ-साथ सुबह से लेकर शाम तक महिला मतदाताओं की कतारें लगी रहीं। घर ही सभी महिला सदस्यों व युवतियों ने उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्...