रामगढ़, मई 24 -- गोला, निज प्रतिनिधि। सार्वभौम शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को झालदा पश्चिम बंगाल पहुंच कर पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए इंटेलिजेन्स ब्यूरो के सेक्सन अधिकारी दिवंगत मनीष रंजन के परिवार से मुलाकात की। झालदा जाने के क्रम में प्रतिनिधि मंडल ने गोला में रुक कर पत्रकारों से बातचीत की। प्रदेश अध्यक्ष मनोज मिश्र ने बताया कि मनीष रंजन की मृत्यु से समाज के साथ पूरे राष्ट्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मनीष रंजन मूल रुप से बिहार के रोहतास जिले के करगहर थाना की अरुही गांव के रहने वाले थे। वे हैदराबाद में इंटेलिजेन्स ब्यूरो के सेक्सन अधिकारी पद पर कार्यरत थे। वे हैदराबाद से बैष्णोदेवी गए हुए थे। उनके पिता डॉ मंगलेश कुमार मिश्र पुरुलिया जिला के झालदा में शिक्षक पद से सेवानिवृत होने के बाद से यहीं रह रहे हैं। राष्ट्...