बाराबंकी, अप्रैल 21 -- बाराबंकी। महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले के जीवन पर आरारित फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा रोके जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी (आप) के पदाधिकारियों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ता ने कलेक्ट्रेट में पहुंचकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा। आप के जिलाध्यक्ष जुगराज सिंह के नेतृत्व में कार्यकर्ता गन्ना दफ्तर में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रतिनिधिमण्डल ने कलेक्ट्रेट जाकर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हाल ही में महात्मा ज्योतिबा फुले जी और माता सावित्रीबाई फुले के महान जीवन और संघर्षों पर आधारित एक पर सेंसर पबोर्ड ने रोक लगा दी है।यह रोक न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर आघात ही नहीं है बल्कि हमारे देश के महान समाज सुधारकों की विचारधारा ...