मुरादाबाद, मार्च 5 -- मॉडर्न पब्लिक स्कूल के मैदान पर चल रहे अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया वुमेंस लीग में बुधवार को जोरदार मुकाबले खेले गए। सावित्री बाई फुले और नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें सावित्री बाई फुले की टीम ने 1-0 से मुकाबला जीतकर बढ़त बनाई। अस्मिता खेलो इंडिया और भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रयोजन से उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ व जिला फुटबॉल एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में आयोजित अंडर-17 अस्मिता खेलो इंडिया वुमेंस लीग 2024-25 में पहला मुकाबला आशीष बाल विद्या मंदिर और नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच हुआ। दोनों ही टीमों ने मैदान पर दमखम दिखाया, इससे मैच ड्रा रहा। वहीं दूसरा मुकाबल मेथोडिस्ट कॉलेज और नजराना गर्ल्स कॉलेज के बीच खेला गया। मेथोडिस्ट की टीम न आने के कारण नजराना गर्ल्स की टीम को वॉकओवर दे दिया गया। तीसरा ...