सहारनपुर, जनवरी 10 -- केल्विन सेंट्रल एकेडमी में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे शुभारंभ जौनपुर के सांसद व जन अधिकार पार्टी के संस्थापक बाबूसिंह कुशवाहा ने किया। शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि सावित्री बाई फुले के प्रयास से आज बेटियों को स्वतंत्र रूप से शिक्षा मिल रही है। उन्होंने बेटियों की उच्च शिक्षा व रोजगार के लिए सावित्री बाई फुले व फातिमा शेख को श्रेय दिया। उन्होंने महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान भी किया। जन अधिकर पार्टी के संस्थापक बाबूसिंह कुशवाहा ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों को खेल के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए। खेल शरीर के स्वास्थ्य के लिए...