पाकुड़, मार्च 4 -- झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख 45 हजार 400 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। पिछले वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य सरकार ने 1.28 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया था। इस बार के बजट में पिछले बार से ज्यादा राशि आवंटित की गयी है। राज्य सरकार के इस बजट से युवाओं के लिए मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी और बिजनेस स्कूल खोलने का एलान किया गया है। इसके साथ ही मंईया सम्मान योजना के लिए भी राशि आवंटित की गयी है। किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए बजट में किसानों के लिए भी कई बड़े एलान किया गया है। इस बजट को किसी ने सराहा तो किसी ने लोकलुभावन बताया। स्थानीय लोगों का कहना है कि संथाल परगना के अन्य जिलों को बजट में कई सौगात दी गयी है, परंतु हर बार की तरह इस बार भी पाकुड़ जिला को कुछ नहीं मिला है। हालां...