फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 3 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सावित्री बाई फुले की जयंती पर शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने स्मरण किया। इस दौरान उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया। पार्टी कार्यालय आवास विकास में आयोजित गोष्ठी में जिलाध्यक्ष चंद्रपाल यादव ने कहा कि सावित्री बाई फुले न सिर्फ ख्ुाद पढ़ीं बल्कि समाज की अन्य महिलाओं में उन्होंने शिक्षा के प्रति जागृति पैदा की। आज इतिहास में उन्हें शैक्षिक क्रांति के अग्रदूत के रूप में याद किया जाता है। जिला उपाध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि सावित्री बाई फुले का जीवन आज भी हमें प्रेरणा देता है और यह बताता है कि कोई व्यक्ति जब समाज के लिए जीना प्रारंभ कर देता है फिर उसकी जीवन ज्योति ऐतिहासिक धरोहर बनकर अमर हो जाती है। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि हम सबको अपने साथ दूसरों की जिंदगी बदले ऐसे प्रयास करने ...